दिल्ली एग्जिट पोल रिजल्ट २०२० (Delhi Exit Poll Results 2020): दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को वोटिंग हुई. सीएए के विरोध में प्रदर्शन हो रहे शाहीन बाग समेत यहां के कई इलाकों में पोलिंग बूथों पर वोटरों की लंबी कतारें दिखीं. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) का सीधा मुकाबला बीजेपी के साथ बताया जा रहा है. हालांकि अब एग्जिट पोल्स के नतीजे भी आ गए हैं और लगभग सभी एग्जिट पोल्स में आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनती दिख दिख रही है. कुछ एग्जिट पोल्स में ऐसे भी संकेत दिए गए कि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी 2015 का रिकॉर्ड दोहरा सकती है, जब इसने 70 विधानसभा सीटों में से 67 पर जीत का परचम फहराया था.
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल लगा सकते हैं हैट्रिक