दिल्ली: कौन से एग्ज़िट पोल किसकी सरकार बना रहे हैं?

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020. 8 फरवरी को एक चरण में प्रदेश की सभी 70 सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुकी है. अब पाल्थी मारकर 11 फरवरी के नतीजों का इंतज़ार है. लेकिन उससे पहले आती है एक और चीज़. एग्ज़िट पोल्स. इससे कयास लगाए जाते हैं कि किसकी सरकार बनने वाली है. कई बार ये सटीक होते हैं, कई बार नहीं.



कुछ नामी एग्ज़िट पोल्स दिल्ली चुनाव पर क्या कह रहे हैं? आम आदमी पार्टी (आप), बीजेपी, कांग्रेस और अन्य को कितनी सीटें मिल सकती हैं?


1. इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया


आप: 59-68
बीजेपी+: 2-11
कांग्रेस+: 0
अन्य: 0


2. रिपब्लिक- जन की बात


आप: 48-61
बीजेपी+: 9-21
कांग्रेस+: 0-1
अन्य: 0


3. न्यूज़ 18


आप: 52
बीजेपी+: 17
कांग्रेस+: 1
अन्य: 0


4. एबीपी- सी वोटर


आप: 49-63
बीजेपी+: 5-19
कांग्रेस+: 0-4
अन्य: 0


5. इंडिया न्यूज़- नेता


आप: 53-57
बीजेपी+: 11-17
कांग्रेस+: 0-2
अन्य:0


6. TV9- Cicero


आप: 54
बीजेपी: 15
कांग्रेस: 1
अन्य: 0


7. टाइम्स नाऊ- Ipsos


आप: 47
बीजेपी+: 23
कांग्रेस+: 0
अन्य: 0


8. न्यूज X- पोलस्टार 


आप: 50-56
बीजेपी+: 10-14
कांग्रेस+: 0
अन्य: 0


9. ज़ी न्यूज़


आप: 55
बीजेपी+: 14
कांग्रेस+: 01
अन्य: 0


पिछले विधानसभा चुनाव के नतीजे


2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने 70 में से 67 सीटें जीती थीं. बीजेपी ने तीन सीटें जीतीं. 15 साल दिल्ली की सत्ता पर काबिज रहने वाली कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली. अगर इस बार एग्ज़िट पोल के आंकड़े नतीजों में बदलते हैं तो एक बार फिर अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बन सकते हैं.