ट्रैफिक पुलिस ने काटा साइकिल वाले का 'चालान'
तमिलनाडु (Tamil Nadu) के पेन्नागराम (Pennagaram) के एरियुर (Eriyur) में एक सब इंस्पेक्टर ने चालान काटने के दौरान एक साइकिल वाले को रोक लिया. अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है. कहा जा रहा था कि पुलिसवाले साइकिल सवार को भी नहीं छोड़ रहे हैं और उन्होंने उसकी साइकिल को जब्त कर लिया. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है. फेसबुक पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए चुटकी लेते हुए लिखा- 'जो सबसे ज्यादा चालान काटेगा उसे प्रमोशन मिलेगा. उसकी एक झलक...' लेकिन आपको बता दें कि साइकिल जब्त करने की खबर पूरी तरह से गलत है. साइकिल को पकड़ने वाले सब-इंस्पेक्टर ने बताया कि उसने चालक को इसलिए रोका था, क्योंकि वो दोनों हाथ छोड़कर साइकल चला रहा था.