कोरोना वायरस: चीन से लौटे युवाओं ने बताई सच्चाई, कहा - वहां बाजार को हुआ बहुत नुकसान

सार



  • हांगकांग एयरपोर्ट पर थर्मल टेस्टिंग से गुजरकर ही चढ़ सके विमान में

  • चीन से लौटे सीए ने अमर उजाला से की बातचीत

  • गंगजो, फोसाना, लियोंग शहर में खरीदारी को गए थे



विस्तार


कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में आशंकाएं पसरी हैं। चीन से आने वाले हर व्यक्ति को संदेह की दृष्टि से देखा जा रहा है। भारत में भी लौटने वालों की जांच के तमाम दावे किए जा रहे हैं, लेकिन आलम यह है कि रुड़की में चीन से लौटे तीन युवाओं में से केवल एक की ही जांच की गई।


 

अमित सिंह ने हेनन प्रांत के लिओंग जिले के निवासी अपने चीनी मित्र लेम्बर्ट से शनिवार को बातचीत कर स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की। उनके दोस्त ने बताया कि कोरोना वायरस की दहशत के चलते बाजार को बहुत नुकसान हुआ है। सरकार ने कोरोना की आशंका को देखते हुए फैक्टरियाें में उत्पादन बंद कर दिया था।