वित्तीय वर्ष 2019.20 में रेल हादसे में एक भी मौत नहीं हुई हैण् यह दावा खुद भारतीय रेलवे की ओर से किया गया हैण् रेलवे के मुताबिक सुरक्षा के लिहाज से ये साल काफी अच्छा रहाण् इस साल 1 अप्रैलए 2019 से लेकर 24 फरवरीए 2020 के बीच किसी भी रेल दुर्घटना में कोई भी रेल यात्री की मौत नहीं हुई166 साल के इतिहास में पहली बार
भारतीय रेल ने यह शानदार उपलब्धि 166 साल के इतिहास में पहली बार हासिल की हैण् रेलवे की ओर से जारी बयान के मुताबिक कर्मचारियों के अथक परिश्रम और सुरक्षा मानकों में लगातार सुधार की वजह से ये मुमकिन हो सका हैण् रेलवे के बयान में कहा गया कि रेलवे ने रखरखाव के लिए मेगा ब्लॉक बनायाण् इसके अलावा आधुनिक मशीनों का इस्तेमालए मानव रहित क्रॉसिंग खत्म करनाए रेलवे का सिग्नलिंग सिस्टम दुरुस्त करने जैसे कई उपायों की वजह से हादसों में कमी आई हैण्