Katrina Kaif की तरह लगती है ये लड़की, TikTok पर मचा रही है धमाल, देखें VIDEO
नई दिल्ली: TikTok पर एक लड़की काफी वायरल हो रही है. इसका नाम है एलिना राय (Alina Rai) . ये अपनी टिकटॉक वीडियोज़ से ज्यादा अपने चेहरे को लेकर चर्चा में है. क्योंकि एलिना राय के टिकटॉक प्रोफाइल और इंस्टाग्राम अकाउंट पर कमेंट्स कर रहे लोग, उन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की हमशक्ल बता रहे हैं. एलिना राय एक्ट्रेस कटरीना कैफ से मिलते-जुलते लहंगे में नज़र आ रही हैं, जिसे देख कटरीना के फैन्स कंफ्यूज़ हो रहे हैं. आप खुद ही देखिए ये फोटो.
बता दें, एलिना मुम्बई की एक फैशन ब्लॉगर (Fashion Blogger) हैं. इनके इंस्टाग्राम पर 30 हज़ार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. इनके अकाउंट पर कमेंट करते हुए कोई इन्हें 'लव यू कटरीना 2' कह रहा है तो कोई कह रहा है कि 'पोज़ भी कॉपी कर लिया.'
ऐसा पहली बार नही है जब किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस की हमशक्ल या लुक-अ-लाइक की फोटोज़ सोशल मीडिया पर छाई हों. अभी हाल ही में इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) की वाइफ और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की भी मिलती-जुलती शक्ल की लड़की पॉपुलर हुई थी. उसका नाम था जुलिया रॉबर्ट्स (Julia Roberts). बता दें, अनुष्का की लुक अ-लाइक कोई आम लड़की नहीं बल्कि खुद अमेरिकन सिंगर हैं. इससे पहले पाकिस्तान में घूमते नजर आए सलमान खान (Salman Khan) के हमशक्ल भी काफी वायरल हुए थे.