इस Game से कम हो रहा है लोगों में डिप्रेशन, रिसर्च में हुआ साबित
न्यूयॉर्क:
चीन में माहजोंग खेल (Mahjong Game) के जरिए मध्यम आयु वर्ग और वयस्कों में अवसाद (Depression) के जोखिम को कम किया जा सकता है. एक नए शोध में यह दिलचस्प बात सामने आई है. जर्नल सोशल साइंस एंड मेडिसिन में प्रकाशित एक अध्ययन कहता है कि लोकप्रिय टाइल आधारित गेम माहजोंग कई प्रकार की सामाजिक भागीदारी में से एक है. इस गेम को नियमित रूप से खेलना चीन में मध्यम आयु वर्ग और वयस्कों में अवसाद की दरों को कम करता है.
अध्ययन से जुड़े जॉर्जिया विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर एडम चेन का कहना है कि इस गेम से मानसिक स्वास्थ्य बेहतर हो सकता है.
मानसिक स्वास्थ्य का सही न होना चीन में एक प्रमुख मुद्दा है. वैश्विक स्तर पर 17 फीसदी चीनी लोग मानसिक विकार से जूझ रहे हैं.
रिसर्च टीम ने इस अध्ययन के लिए 45 वर्ष व इससे अधिक उम्र के लगभग 11 हजार चीनी निवासियों से संबंधित सर्वेक्षण के आंकड़ों का विश्लेषण किया.
इस दौरान उन्होंने पाया कि विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में भाग लेना बेहतर मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है.
विशेष रूप से शहरी लोग जो एक लोकप्रिय खेल माहजोंग खेला करते थे, उनमें उदासी महसूस करने की संभावना कम मिली.