भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों से जल्द करूंगा मुलाकात : डोनाल्ड ट्रंप

भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों से जल्द करूंगा मुलाकात : डोनाल्ड ट्रंप


वाशिंगटन से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों से शीघ्र मुलाकात करेंगे. उन्होंने साथ ही कहा कि दोनों देशों के बीच 'तनाव कम करने की दिशा में काफी प्रगति' हुई है. ट्रंप 22 सितंबर को ह्यूस्टन में होने वाले 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारतीय अमेरिकियों को संबोधित करेंगे, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से कब और कहां मुलाकात करेंगे.गुजरात : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नर्मदा जिले में केवड़िया स्थित कैक्टस गार्डन का दौरा किया. इस अवसर पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत तथा मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी उनके साथ थे. प्रधानमंत्री मंगलवार को 69 वर्ष के हो गए हैं.


मलेशियाई मीडिया के अनुसार, मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने ज़ाकिर नाइक को भारत को लौटाए जाने की संभावना को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, "उसे ज़्यादा देश नहीं चाहते हैं... मैं (भारत के) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला हूं, उन्होंने भी उसकी मांग नहीं की थी... यह शख्स भारत के लिए भी परेशानी का सबब बन सकता है... ज़ाकिर नाइक इस देश का नागरिक नहीं है, उसे पिछली सरकार ने स्थायी निवासी का दर्जा दिया था... स्थायी निवासी को देश के सिस्टम तथा राजनीति के बारे में टिप्पणी नहीं करनी चाहिए, उसने इसका उल्लंघन किया है, इसलिए अब उसे बोलने की अनुमति नहीं है...