2021 तक अंग्रेजी वालों को पीछे छोड़ देंगे हिंदी वाले

2021 तक अंग्रेजी वालों को पीछे छोड़ देंगे हिंदी वाले


आज हिंदी दिवस (Hindi Diwas) है. आज ही के दिन यानी 14 सितंबर 1949 को हिंदीभाषा को राजभाषा (official language of India) का दर्जा मिला था. उसके बाद हर 14 सितंबर को हिंदी दिवस के तौर पर मनाया जाता है.

2011 के एक डाटा के मुताबिक भारत की 44 फीसदी आबादी हिंदी बोलती है. हिंदी बोलने लिखने वाले लोग लगातार बढ़ रहे हैं और अच्छी बात ये है कि टेक्नोलॉजी में इसका इस्तेमाल भी बढ़ रहा है. अक्सर अंग्रेजी से पिछड़ने और कमतर समझी जाने वाली हिंदी ने इंटरनेट की दुनिया पर भी अपनी पहचान बनाई है. इस बारे में गूगल ने कुछ दिलचस्प आंकड़े बताए हैं.

गूगल की रिपोर्ट- अंग्रेजी को पीछे छोड़ देगी हिंदी

गूगल की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले दो साल में अंग्रेजी को पीछे छोड़ देगी हिंदी. गूगल केपीएमजी ने अप्रैल 2017 में भारतीय भाषाओं को लेकर एक स्टडी की थी. केपीएमजी रिपोर्ट के मुताबिक 2011 से 2016 के बीच इंटरनेट पर 41 फीसदी की दर से भारतीय भाषाओं का इस्तेमाल बढ़ा. 2016 के आखिर में इंटरनेट पर भारतीय भाषाओं का इस्तेमाल करने वालों की संख्या बढ़कर 234 मिलियन यानी करीब 23 करोड़ हो गई.इंटरनेट पर भारतीय भाषाओं में सबसे ज्यादा हिंदी का इस्तेमाल होता है. इंटरनेट पर हिंदी वाले अंग्रेजी को भी पीछे छोड़ने वाले हैं. केपीएमजी की रिपोर्ट के मुताबिक 2021 तक भारत में इंटरनेट पर हिंदी का इस्तेमाल करने वाले अंग्रेजी भाषा वालों को पीछे छोड़ देंगे. 2021 तक इंटरनेट में हिंदी का इस्तेमाल करने वालों की संख्या अंग्रेजी वालों से भी ज्यादा हो जाएगी.